• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बाबर आजम की फॉर्म चिंता का विषय: जयवर्धने

Babar Azams form a matter of concern: Jayawardene - Cricket News in Hindi

कोलंबो| श्रीलंका के लीजेंड बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की फॉर्म पर चिंता जताई हैं। आईसीसी विश्व कप अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होना है और बाबर का हाल में हुए एशिया कप में औसत प्रदर्शन रहा था। बाबर एशिया कप में छह मैचों में कुल 68 रन ही बना पाए थे। पाकिस्तान फाइनल में श्रीलंका से हार गया था। टी20 के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज की इस फॉर्म के चलते उन्हें आईसीसी टी20 रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान गंवाना पड़ा। बाबर के टीम साथी और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर हैं जबकि बाबर दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
जयवर्धने ने आईसीसी रिव्यू में कहा, "बाबर ने पिछले दो वर्षों में जैसी बल्लेबाजी की थी उसे देखते हुए एशिया कप की उनकी फॉर्म चिंता की बात है। लेकिन मुझे लगता है कि वह अब भी एक स्तरीय खिलाड़ी हैं। हो सकता है कि भारी दबाव का उनपर सीधा असर पड़ा हो।"
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को बाबर की बल्ले से कमी खली क्योंकि रिजवान और बाबर ओपनिंग में काफी सफल रहे हैं और पाकिस्तान की पिछले दो वर्षों में सफलता उनकी कामयाबी पर काफी निर्भर रही है।"
जयवर्धने ने कहा, "एशिया कप में पाकिस्तान को इस निरंतरता की कमी खली लेकिन सभी अच्छे खिलाड़ियों का एक खराब दौर आता है। मुझे विश्वास है कि वह वापसी करेंगे और इस खराब दौर से मजबूती के साथ निकलेंगे।"
मंगलवार को बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में तेजी से 31 रन बनाये। लेकिन जब वह जमते दिखाई दे रहे थे कि आदिल राशिद ने उन्हें आउट कर दिया।
जयवर्धने ने साथ ही कहा कि बाबर को विश्व कप में उतरते समय यह भूलना होगा कि वह कप्तान भी हैं। कप्तान और टीम का प्रमुख बल्लेबाज होना आसान काम नहीं है। इन दोनों जिम्मेदारियों को अलग-अलग नजरिये से देखना होगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Babar Azams form a matter of concern: Jayawardene
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: babar azam, mahela jayawardene, icc world cup, asia cup2022, mohammad rizwan, aidan markram, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved