• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन से नाखुश हैं गेंदबाजी कोच अजहर महमूद

अबू धाबी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की है। श्रीलंका ने गुरुवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने (93) और कप्तान दिनेश चांडीमल (नाबाद 60) के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत चार विकेट खोकर 227 रन बना लिए थे।

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी महमूद का मानना है कि टीम के गेंदबाज मैच की शुरुआत में नई गेंद का फायदा उठाने में असफल रहे। जियो टीवी को दिए एक बयान में महमूद ने कहा, पाकिस्तान को छह विकेट लेने चाहिए थे, तब मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश होता। महमूद ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा खिलाडिय़ों के पास गेंद को रिवर्स स्विंग करने की क्षमता है। इस टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी हारिस सोहैल की बल्लेबाजी क्षमता पर महमूद ने विश्वास जताया है।

महमूद ने कहा, हारिस ने अंतरराष्ट्रीय टी20 और वनडे मैच में टीम का प्रतिनिधित्व किया है और मुझे आशा है कि वे इस अवसर का भी फायदा उठाएंगे और एक सफल टेस्ट बल्लेबाज बनेंगे। उल्लेखनीय है कि 42 वर्षीय महमूद ने वर्ष 1997 से 2007 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। महमूद के 21 टेस्ट में 900 रन व 39 विकेट और 143 वनडे में 1521 रन व 123 विकेट रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Azhar Mahmood is unhappy with pakistan performance in first test against sri lanka
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: azhar mahmood, unhappy, pakistan, performance, first test, sri lanka, all rounder azhar mahmood, pakistan vs sri lanka, bangladesh vs south africa, dean elgar, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved