मेलबोर्न। इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल हुए सैंडपेपर विवाद के कारण प्रतिबंध झेल चुके ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं। कंगारू टीम की कमान आरोन फिंच को सौंपी गई है, जिनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने हाल में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली, जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब को चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना। लंबे समय से चोट से जूझ रहे मिशेल स्टार्क की भी वापसी हुई है। विश्व कप के समय 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया-ए टीम इंग्लैंड में काउंटी टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।
अगर विश्व कप में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में से किसी को सब्स्टीट्यूट के तौर पर चुना जाएगा। मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि बेहतरीन खिलाडिय़ों की मौजूदगी और प्रत्येक स्थान के लिए हुई प्रतिस्पर्धा के कारण 15 सदस्यीय टीम चुनना थोड़ा मुश्किल रहा।
आईपीएल 2022 - पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
Daily Horoscope