लंदन। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने सोमवार को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में लॉर्डस मैदान पर की गई स्टीव स्मिथ की हूटिंग की निंदा की है। यह मैच बेनतीजा रहा जिसमें स्मिथ दूसरी पारी में चोट के कारण खेलने नहीं उतरे। स्मिथ को पहली पारी में जोफ्रा आर्चर की गेंद लग गई थी। तब वे रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे। कुछ देर बाद वे लौटकर आए और 92 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्मिथ जब मैदान छोडक़र जा रहे थे और जब मैदान में वापस आ रहे थे, इन दोनों समय दर्शकों ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया लेकिन दर्शकदीर्घा में मौजूद एक समूह ने स्मिथ पर छींटाकशी की। मौरिसन ने अपने फेसबुक पर लिखा, दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन लॉड्र्स के दर्शकों ने स्टीव स्मिथ पर छींटाकशी कर एशेज को पूरी तरह से बदनाम कर दिया।
उन्होंने लिखा, उनकी टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह की वापसी रही है उसके बाद वे इंग्लैंड में सिर्फ सम्मान के हकदार हैं। वे चैम्पियन हैं और इस तरह की चीजें उन्होंने अतीत में संभाली हैं। मुझे स्टीव स्मिथ पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, दर्शकों को स्मिथ से एक-दो चीजें सीख लेनी चाहिए। मुझे इंतजार है कि इसका जवाब वे अपने बल्ले और गेंद से देंगे और एशेज घर लेकर आएंगे।
भारतीय शतरंज महासंघ ने कैनेडियन एक्सपोजर टूर रद्द किया
Top casino games/dragon tiger winning tricks
66 वें नेशनल स्कूल गेम्स - राजस्थान के खिलाड़ियों की 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल के साथ शानदार शुरुआत
Daily Horoscope