सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर टेस्ट को तरजीह देने का फैसला किया है और इसी कारण उन्होंने आईपीएल नीलामी में अपने आपको नहीं रखा था। रिचर्डसन ने आईपीएल नीलामी से अपने आपको दूर रखने के दो कारण बताएं हैं। इनमें से एक अप्रैल में होने वाली उनकी शादी और दूसरा ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने रिचर्डसन के हवाले से लिखा है कि आर्थिक पहलू को देखते हुए यह मुश्किल फैसला था। बहुत लोग ऐसा नहीं करते हैं। मैंने आईपीएल में खेला है और धन भी कमाया है। मैं अभी 27 साल का हूं। उम्मीद है कि मैं आने वाले समय में वहां पहुंचूंगा। रिचर्डसन ने आईपीएल की शुरुआत 2013 में पुणे वॉरियर्स के साथ की थी और फिर वे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में गए थे।
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
रियल कबड्डी सीजन 3 का धमाकेदार आरंभ : शुरुआत का खेल सिंह सूरमा और चंबल पाइरेट्स ने जीता
Daily Horoscope