लंदन| आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर माइकल नेसेर ने 2021 सीजन के लिए काउंटी क्लब ग्लेमॉर्गन के साथ करार किया है। इस करार के मुताबिक नेसेर ग्लेमॉर्गन के लिए काउंटी चैम्पियनशिप के अलावा वनडे कप में भी खेलेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
30 साल के नेसेर क्लब के लिए चार दिन और 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगे और साथ ही वेल्स काउंटी में अपने देश के मार्नस ल्बुशाने के साथ खेलते दिखेंगे।
सीम बॉलिंग ऑलराउंडर नेसेर ने 56 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 186 विकेट लिए हैं। बीते सप्ताह नेसेर ने क्वींसलैंड के लिए तस्मानिया के खिलाफ खेलते हुए अपा पहला शतक भी लगाया था।
--आईएएनएस
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope