सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने मंगलवार को कहा कि टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रही है। ईशांत ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से बेहतर प्रदर्शन देने के बजाय एक टीम के रूप में टेस्ट सीरीज जीतने पर ध्यान दे रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एकादश के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे अभ्यास मैच से पहले ईशांत ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी चीज है इस सीरीज को जीतना और हर खिलाड़ी इसी पर ध्यान दे रहा है। हमारा केवल एक ही लक्ष्य है ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना। ईशांत ने कहा कि हर कोई इसके लिए जुनूनी है और सीरीज जीतने के लिए प्रेरित भी।
ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेलने के दौरान हम प्रेरित थे। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सबसे बड़ा अवसर है। तेज गेंदबाज का कहना है कि भारतीय टीम के लिए अभ्यास मैच बेहद जरूरी है, क्योंकि यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम की लय तय करेगा।
एमआई एमिरेट्स' ने यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की घोषणा की
शाहीन अफरीदी को एशिया कप में खेलने से पहले डच सीरीज से दिया जा सकता है आराम
टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने ड्वेन ब्रावो
Daily Horoscope