चेन्नई। पांच मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए भारत दौरे की शुरुआत काफी अच्छी रही। ऑस्ट्रेलिया ने चेपक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन को 103 रन से करारी मात दी। 348 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बोर्ड प्रेसिडेंट की टीम 48.2 ओवर में 244 रन पर ही ढेर हो गई। बोर्ड प्रेसिडेंट का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। विकेटकीपर ओपनर श्रीवत्स गोस्वामी ने 54 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मयंक अग्रवाल ने 47 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 42 रन की पारी खेली। कुशांग पटेल ने अंत में 48 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रन ठोके। अक्षय कर्णेवार ने 28 गेंदों की आतिशी पारी में दो चौकों व चार छक्कों के सहारे 40 रन बना डाले। कप्तान गुरकीरत सिंह ने 27, नितिश राणा ने 19 और वाशिंगटन सुंदर ने 11 रन का योगदान दिया।
राहुल त्रिपाठी सात रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर चार विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रहे। केन रिचर्डसन ने दो और जेम्स फॉकनर, एडम जम्पा व मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट चटकाया। नाथन कोल्टर नाइल, टिम हैड और पैट कमिंस को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई।
चंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो ऐसोसियेशेयन के दो ओफिश्यिल सीजन की मेजबानी
आईओसी ने पीटी उषा और कार्यकारी समिति विवाद के कारण भारतीय ओलंपिक संस्था को मिलने वाली धनराशि रोक दी
जीत का श्रेय ब्रूक-रूट की ऐतिहासिक साझेदारी को जाता है - ओली पोप
Daily Horoscope