चेन्नई। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के चलते उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 1-2 से गंवा दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक वनडे में बुधवार को पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी सहयोग से 49 ओवर में 269 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ को छोड़कर हर बल्लेबाज ने रन बनाये। स्मिथ खाता खोले बिना हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई अर्धशतक नहीं बना लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों ने दहाई की संख्या में रन बटोरे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 47 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाये। एलेक्स कैरी ने कुलदीप की गेंद पर बोल्ड होने से पहले दो चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाये।
हार्दिक पांड्या ने 3/44 और कुलदीप 3/56 ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट निकाले। रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर की कसी गेंदबाजी में मात्र 34 रन दिए।
हार्दिक ने ट्रेविस हेड (33), स्मिथ और मार्श (47) को आउट किया। डेविड वार्नर वनडे में पहली बार चौथे नंबर पर उतरे। वार्नर ने 31 गेंदों में 23 रन बनाये। वार्नर को कुलदीप ने आउट किया। कुलदीप ने मार्नस लाबुशेन (28) और कैरी के विकेट भी लिए।
अक्षर पटेल ने मार्कस स्टॉयनिस (25) को पवेलियन भेजा। अक्षर ने शॉन ऐबट (26) को भी आउट किया। सिराज ने एश्टन एगर और मिचेल स्टार्क के विकेट निकाले। एगर ने 17 और स्टार्क ने 10 रन बनाये। एडम जम्पा 10 रन पर नाबाद रहे।
--आईएनएस
हेजलवुड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कोहली की सफलता के बारे में बताया
जॉश हेजलवुड को है डब्लूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीद
फ्रेंच ओपन में एंड्रीस्कू ने अजारेंका को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया
Daily Horoscope