नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान को करारी मात दी थी। टीम इंडिया ने 19 सितंबर को यहां खेला गया यह मैच एकतरफा अंदाज में 126 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता था। अब दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देश रविवार (23 सितंबर) को सुपर 4 के मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फैंस को उम्मीद है कि उन्हें रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिलेगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लेगी। दोनों ही देशों ने सुपर 4 का अपना पहला मैच जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया था।
अब हम देखेंगे भारत और पाकिस्तान के उन 5-5 खिलाडिय़ों को जिन पर रहेगी नजर :-
टेस्ट क्रिकेट का भविष्य खतरे में है : मुथैया मुरलीधरन
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : कोरिया ने पाकिस्तान को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
Daily Horoscope