अबु धाबी। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने यहां बुधवार को शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अंतिम मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अंतिम समाचार मिलने तक बांग्लादेश के 26 ओवर में 116/3 रन हो गए थे। मुश्फिुकर रहीम (57) व मोहम्मद मिथुन (44) क्रीज पर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जहां शुक्रवार को उसका सामना भारत से होगा। बांग्लादेश को इस मैच में बड़ा नुकसान हुआ है। उसके हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन उंगली में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वहीं अबु हैदर को भी टीम में जगह नहीं मिली है। रूबेल हुसैन और मोमिनुल हक की टीम में वापसी हुई है। शंटो के स्थान पर सौम्य सरकार को टीम में मौका मिला है। वहीं पाकिस्तान ने एक बदलाव किया है। मोहम्मद आमिर के स्थान पर जुनैद खान को टीम में जगह दी गई है।
बांग्लादेश : मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, मोमिनुल हक, इमरुल कायेस, महमूदुल्ला, मेहेदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, जुनैद खान, शाहीन आउपीगी।
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope