अबु धाबी। एशिया कप के सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश की टक्कर होगी। एक तरह से इसे सेमीफाइनल कहा जा सकता है क्योंकि जो भी टीम यह मैच जितेगी वह 28 सितंबर को खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की चुनौती का सामना करेगी। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 35 वनडे खेले गए हैं। इनमें से 31 में पाकिस्तान और 4 में बांग्लादेश को जीत मिली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश ने वर्ष 2015 में खेली गई सीरीज में 3 वनडे जीते थे। रिकॉर्ड के आधार पर पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी है। एशिया कप में पाकिस्तान का अब तक का सफर देखें तो उसने हांगकांग को 8 विकेट से व अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया था, जबकि उसे भारत से दो बार 8 और 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी ओर बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रन से हराया और भारत से 7 विकेट से हारा। वह अफगानिस्तान से पहले 136 रन से हारा और फिर उसे 3 रन से हरा हिसाब चुकता किया। पाकिस्तान को सबसे ज्यादा उम्मीद अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक से और बांग्लादेश को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान से रहेगी।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope