दुबई। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां मंगलवार को एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा और टाई पर खत्म हुआ। हालांकि इस नतीजे का दोनों ही टीमों पर असर नहीं हुआ क्योंकि भारत पहले ही फाइनल में पहुंच गया था, जबकि अफगानिस्तान का सफर खत्म हो चुका था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 252 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जवाब में भारतीय टीम भी 49.5 ओवर में उसी स्कोर यानी 252 रन पर सिमट गई। इस मैच में एक बार फिर से भारतीय कप्तान की भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि मुझे लगता है कि अफगानिस्तान ने काफी प्रगति कर ली है। उन्होंने एशिया कप के शुरू से आखिर तक जैसा प्रदर्शन किया वह तारीफ ए काबिल है।
वह ऐसा देश है जो काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बल्लेबाजी तो अच्छी की ही, साथ ही फील्डिंग व गेंदबाजी में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने गलती की। यह गोल्फ के जैसा मैच था। हमने एक हैंडीकैप के साथ शुरू किया। हमने हमारे मुख्य खिलाडिय़ों को आराम दिया।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर मिलर ने किया खुलासा
लिवरपूल के बॉस जुर्गन क्लॉप को सीजन का 'प्रीमियर लीग मैनेजर' चुना गया
पीसीबी ने वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज स्थगित होने की अफवाहों को किया खारिज
Daily Horoscope