दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में हांगकांग के मैचों को वनडे का दर्जा देने का फैसला किया है। आईसीसी ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। हांगकांग आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है, जिसे अभी तक वनडे का दर्जा नहीं मिला था, लेकिन उसने हाल ही में वनडे का दर्जा पाने वाले नेपाल को क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में हराकर एशिया कप का टिकट कटाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एशिया कप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका को छोडक़र हांगकांग टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जिसे वनडे का दर्जा प्राप्त नहीं था। एशिया कप में हांगकांग को अपना पहला मैच 16 सितंबर को पाकिस्तान से और 18 सितंबर को दुबई में भारत से खेलना है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, एशिया कप में हांगकांग के सभी मैचों को वनडे का दर्जा देने के लिए आईसीसी बोर्ड द्वारा एक सकारात्मक कदम उठाया गया है। इस निर्णय की शुरुआत इस साल की शुरुआत में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप क्वालिफायर की समीक्षा के साथ हुई थी।
संन्यास के बाद यह काम करेंगे कुक
दिग्गज टीमों की परछाईं से निकलकर घरेलू क्रिकेट की दिग्गज बनी विदर्भ
शेष भारत के कप्तान रहाणे ने कहा, हमारे पास मौके थे लेकिन...
इटली लीग : मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने फ्रोसिनोने को 3-0 से हराया
Daily Horoscope