एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम : पवन शाह (कप्तान), देवदत्त
पडिकल, यश्वस्वी जयसवाल, अनुज रावत (विकेटकीपर), यश राठौड़, आयुष बदौनी,
नेहाल वधेड़ा, प्रब सिमरन सिंह (विकेटकीपर), सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी,
अजय देव गौड़, यातिन मांगवानी, मोहित जांगड़ा, समीर चौधरी, राजेश मोहंती। ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह
चतुष्कोणीय
सीरीज के लिए इंडिया अंडर-19-ए टीम : पवन शाह (कप्तान), देवदत्त पडिकल,
यश्वस्वी जयसवाल, अनुज रावत (विकेटकीपर), प्रब सिमरन सिंह (विकेटकीपर), यश
राठौड़, अयुष बदौनी, नेहाल वधेड़ा, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव
गौड़, यातिन मांगवानी, मोहित जांगड़ा, समीर चौधरी, राजेश मोहंती।
इंडिया
अंडर-19-बी टीम : वेदांत मुरकर (कप्तान एवं विकेटकीपर), ठाकुर तिलक वर्मा,
कामरान इकबाल, वामसी कृष्णा, प्रदोष रंजन पॉल, रिषभ चौहान, सिद्धांत राणा,
सयन कुमार विश्वास (विकेटकीपर), शुभंग हेगडे, रिज्वी समीर, पंकज यादव,
आकाश सिंह, अशोक संधु, अयुष सिंह, नीतीश रेड्डी, साबिर खान, साहिल राज,
राजवर्धन हेंगेडक़र।
सिडनी के बाद ब्रिस्बेन में सिराज के साथ हुआ बुरा व्यवहार
नेट्स में लाल गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए फायदेमंद रहा : सुंदर
फ्लॉयड रेइफेर बने वेस्टइंडीज यू-19 के मुख्य कोच
Daily Horoscope