मुंबई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के आधार स्तंभ बने हुए हैं। अश्विन ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपनी उपयोगिता साबित की है। वे टेस्ट की आईसीसी रैंकिंग में नंबर दो पोजिशन पर कायम हैं। अश्विन को सिएट क्रिकेट रेटिंग अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और आरपीजी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में हुए समारोह में इस घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन को यह पुरस्कार दिया।
भारत ने इस दौरान न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट में से 10 में जीत दर्ज की। अश्विन ने पिछले 12 महीने में 99 विकेट लिए हैं। अश्विन से पहले हरभजन सिंह टीम इंडिया के मुख्य ऑफ स्पिनर थे। अश्विन इन दिनों गेंद ही नहीं बल्ले के साथ भी काफी कमाल दिखा रहे हैं।
पीवी सिंधु की उदयपुर में होगी शाही शादी : खेल जगत में उत्साह की नई लहर
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बधिर श्रृंखला में मुकाबला होगा
Daily Horoscope