दुबई। भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक बार फिर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। आईसीसी की मंगलवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा ने अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। अश्विन ने श्रीलंका के अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ को अपदस्थ कर दूसरा स्थान अपनी झोली में डाला है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे 23वें स्थान पर आ गए हैं। हालिया रैंकिंग का आधार पिछले शनिवार को खत्म हुआ भारत और श्रीलंका का पहला टेस्ट मैच है जिसमें भारत ने मेजबान टीम को 304 रनों से करारी मात दी थी।
इसके साथ ही सोमवार को खत्म हुए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच को भी इस रैंकिंग में शामिल किया गया है जिसमें इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 239 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। बल्लेबाजों में भारत की रन मशीन चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने अपने चौथे और पांचवें स्थान को बरकरार रखा है। इन दोनों ने गॉल में खेले गए पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़े थे।
वार्षिक स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट : टीम ग्रीन बनी चैंपियन
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली आरसीबी की टीम में शामिल हुए
Daily Horoscope