नई दिल्ली। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट (आरपीएस) ने टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें एडिशन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पुणे ने गुरुवार रात अपने ही घर में खेले गए मुकाबले में दो बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को एक गेंद पहले सात विकेट से हरा दिया। हालांकि पुणे के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से इस मैच को याद नहीं रखना चाहेंगे।
डिंडा ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 57 रन ठुकवा दिए। इससे भी बड़ी बात ये है कि डिंडा आईपीएल के इतिहास में पारी के अंतिम ओवर में सर्वाधिक रन पिटवाने वाले गेंदबाज बन गए। डिंडा के इस ओवर से 30 रन आए। हार्दिक पांड्या ने डिंडा की जमकर खबर लेते हुए चार छक्के और एक चौका उड़ाया।
डिंडा ने अलग-अलग लेंथ पर गेंदें डालीं, लेकिन नतीजा नहीं बदला। डिंडा घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते हैं। वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे वॉरियर्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीमों के सदस्य भी रहे हैं। 33 वर्षीय डिंडा को भारत के लिए 13 वनडे व 9 टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला है।
अब हम नजर डालेंगे आईपीएल मुकाबलों के अंतिम ओवर में सर्वाधिक रन पिटवाने वाले गेंदबाजों के 5 और प्रदर्शन पर :-
उम्मीद है कि मार्श दूसरा टेस्ट खेलेंगे लेकिन गेंदबाज़ी पर संशय जारी
क्राइस्टचर्च टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने तीन-तीन डब्ल्यूटीसी अंक गंवाए
विश्व विकलांगता दिवस: शीर्ष पैरा एथलीटों ने बुनियादी ढांचे और अवसर को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल की सराहना की
Daily Horoscope