सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन (Tim Paine) ने कहा है कि स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) की वापसी से टीम मजबूत होगी और उसके एशेज सीरीज पर अपना कब्जा बनाए रखने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। स्मिथ को एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद कान के नीचे गर्दन पर लग गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और कुछ देर बाद लौटकर आए थे। लेकिन बाद में उन्हें परेशानी हुई और वे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा, स्टीवन स्मिथ के न खेलने से मुझे नहीं लगता कि हमने सामने वाली टीम को जीतने का कोई मौका दिया। स्मिथ के बिना कई लोगों ने हमें कमजोर कर दिया था।
उन्होंने कहा कि विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वापस आ रहा है। पेन ने कहा, हम अपनी रणनीति और प्रक्रिया पर बने रहेंगे। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छे से चल रहा है। मैंने उस मैच के बाद भी कहा था कि अगर हम वही चीजें करते रहें तो हम हर मैच जीतने का दम रखते हैं।
स्कॉट बोलैंड को पहले टेस्ट में मिल सकता है मौका : इयान हीली
आईएलटी20 : यूसूफ पठान शेष सत्र के लिए दुबई कैपिटल्स का करेंगे नेतृत्व
ग्रीको-रोमन पहलवान आशु ने जाग्रेब ओपन रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीता
Daily Horoscope