मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने गुरुवार को एक और शतकीय वापसी करते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए स्मिथ ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया है। यह स्मिथ के टेस्ट करिअर का 26वां शतक है और इसी के साथ वे टेस्ट में सबसे तेजी से 26 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्मिथ से पहले नंबर सर डॉन ब्रेडमैन का है, जिन्होंने सिर्फ 69 पारियों में 26 शतक लगा दिए थे। स्मिथ 121 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे। भारत के सचिन तेंदुलकर (136) तीसरे, सुनील गावसकर (144) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (145) पांचवें स्थान पर हैं। स्मिथ इस एशेज सीरीज में सर्वोच्च स्कोर भी बन गए हैं।
यह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली आठ पारियों में उनका पांचवां शतक है। स्मिथ को एक साल पहले बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन्होंने इसी एशेज सीरीज से टेस्ट में वापसी की और आते ही बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया। स्मिथ ने उस टेस्ट में क्रमश: 144 और 142 रनों की पारियां खेली थीं।
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
तीसरा टी20 : वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती
Daily Horoscope