लीड्स। पिछले महीने इंग्लैंड को अपनी ही धरती पर वनडे विश्व कप जिताने वाले बेन स्टोक्स एक बार फिर हीरो बन गए। स्टोक्स ने इस बार एशेज सीरीज में यह कमाल किया है। स्टोक्स के नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन ली। इंग्लैंड ने आज रविवार को यहां खेले के चौथे दिन तीसरे टेस्ट में 359 रन के मुश्किल लक्ष्य को एक विकेट रहते हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्टोक्स ने 219 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 135 रन ठोके। उन्होंने अंतिम विकेट के लिए जैक लीच (1) के साथ 10वें विकेट के लिए 10.2 ओवर में 76 रन की साझेदारी की। यह इंग्लैंड की चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़़ी जीत है।
इसके साथ ही पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट बरसात की बाधा के कारण ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट की पहली पारी में 179 और दूसरी में 246 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहली पारी में सिर्फ 67 रन पर ढेर हो गया था।
सुराधा रानी मेमोरियल अंडर -15 क्रिकेट टूर्नानेंट के द्वितीय संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण
पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल
68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बहाया खिलाड़ियों ने पसीना
Daily Horoscope