लंदन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अनुभवी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। एंडरसन सीरीज के पहले ही टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड ने शुक्रवार को चौथे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। एंडरसन की जगह क्रेग ओवरटन को जगह मिली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टेस्ट 4 सितंबर से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। एंडरसन को पहले टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी। तब से वे सीरीज में खेल नहीं पाए हैं। उन्हें पिंडली में चोट की समस्या है। उन्होंने लंकाशायर के साथ डरहम के खिलाफ दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने का फैसला किया था, लेकिन उन्हें एक बार फिर दाई पिंडली में दर्द हुआ जिसके कारण उन्हें नाम वापस लेना पड़ा।
दूसरी ओर, ओवरटन ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। ओवरटन ने करिअर की शुरुआत भी 2017 की एशेज सीरीज से की थी। इस समय एशेज सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है।
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता
फ्रेंच ओपन : जोकोविच पहुंचे क्वार्टर फाइनल में, अल्कराज भी जीते
इब्राहिमोविच ने की फुटबॉल से संन्यास की घोषणा
Daily Horoscope