कुछ दिन पहले ही स्टोक्स ने इंग्लैंड को विश्व कप फाइनल में इसी तरह
रोमांचक जीत दिलाई थी। उनसे जब पूछा गया कि क्या यह जीत विश्व कप जीत से
बड़ी है? तो उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर काफी करीब है। एशेज जीतने की
उम्मीदों को बरकरार रखना बेहतरीन एहसास है। ये भी पढ़ें - इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर
अगर देखा जाए कि हम कहां थे और
अब कहां हैं तो मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हम अभी भी सीरीज में बने
रहने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, आखिरी समय जब जा रहे थे वो समय था जब
मैं सोच रह था कि एक टीम के तौर पर हमने क्या हासिल किया है। 67 रनों पर ऑल
आउट होने के बाद 359 रनों के लक्ष्य को हासिल करना, यह लाजवाब है।
एशियाई खेल - पारुल, प्रीति, एंसी चमकीं, भारत ने एथलेटिक्स में तीन रजत, एक कांस्य जीता
एशियाई खेल: पारुल, प्रीति, एंसी चमकीं; भारत ने एथलेटिक्स में तीन रजत, एक कांस्य जीता
अजय जडेजा बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर
Daily Horoscope