बाथम ने 1981 में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में पहली पारी में छह
विकेट लिए थे और 50 रन बनाए थे। दूसरी पारी में बाथम ने 149 रनों की पारी
खेलकर मैच का पासा पलट दिया था और आस्ट्रेलिया को 18 रनों से हार सौंपी थी।
फ्लिंटाफ ने 2005 एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 68 और
73 रन बनाए थे और सात विकेट लेकर इंग्लैंड को दो रनों से रोमांचक जीत दिलाई
थी। ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...
इंग्लैंड की मौजूदा टीम के सदस्य जोए डेनले ने कहा, मैं हमारी जीत की
ज्यादा संभावनाएं देखता हूं। ड्रेसिंग रूम में काफी आत्मविश्वास है। टीम के
तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, अविश्वसनीय। इस लडक़े के पास शेर का
दिल है। उन्होंने अपने अर्धशतक का जश्न नहीं मनाया, शतक का भी नहीं। उनके
लिए यह सिर्फ टेस्ट मैच जीतने की बात है। उनके रास्ते में जो भी आए, वो
उसके हकदार हैं।
एशियाई खेल : 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेंस टीम ने जीता गोल्ड
एशियाई खेल : महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक को गोल्ड, ईशा को सिल्वर
भारतीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम को रजत पदक
Daily Horoscope