• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अर्शदीप ने मैच में झटके नौ विकेट, फिर नहीं चला सूर्यकुमार का बल्ला

Arshdeep took nine wickets in the match, Suryakumars bat did not work again - Cricket News in Hindi

अनंतपुर। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन करते हुए अर्शदीप सिंह ने इंडिया बी के ख़िलाफ़ चौथी पारी में 40 रन देकर छह विकेट लिए। अर्शदीप की इस शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत दलीप ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल राउंड में श्रेयस अय्यर के अगुवाई वाली इंडिया डी की टीम को जीत मिली है।
अर्शदीप के अलावा विदर्भ के तेज़ गेंदबाज़ आदित्य ठाकरे ने भी चार विकेट लिए और इंडिया बी की पूरी टीम को सिर्फ़ 115 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।

अंगूठे की चोट से वापसी कर सूर्यकुमार यादव दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए। पहली पारी में उन्होंने पांच रन बनाए थे और दूसरी पारी में 16 रन बना कर वह अर्शदीप का शिकार बने। अर्शदीप ने पहली पारी के दौरान भी तीन विकेट लिए थे, इस तरह से पूरे मैच में उन्होंने 90 रन देकर कुल नौ विकेट झटके। अर्शदीप के लिए यह उनका सिर्फ़ दूसरा पांच विकेट हॉल था।

इंडिया बी की दूसरी पारी में सिर्फ़ नितीश रेड्डी ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे, जिन्होंने क्रीज़ पर टिकने का प्रयास किया और वह 40 रन बना कर नॉट आउट रहे। हालांकि दूसरे किसी भी बल्लेबाज़ ने उनका साथ नहीं दिया, जिसके कारण इंडिया बी को 257 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में इंडिया डी की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन रिकी भुई ने बनाये। पहली पारी में 56 रनों की पारी खेलने वाले भुई ने दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा 119 रन बनाए। दूसरी पारी में जब वह बल्लेबाज़ी करने आए तो उनकी टीम 18 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी लेकिन उनकी जुझारू पारी ने इंडिया डी को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। भुई ने अपने पिछले मैच में भी शतकीय पारी खेली थी।

चौथे दिन जब खेल की शुरुआत हुई तो भुई 90 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपना 19वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। तीसरे दिन इंडिया डी ने पांच विकेट के नुकसान पर 244 रन बना लिए थे, इसके बाद चौथे दिन 59 रन और जोड़ गए। हालांकि उनकी टीम की तरफ़ से सारांश जैन किसी चोट के कारण बल्लेबाज़ी करने नहीं आए।

लक्ष्य के क़रीब पहुंचने का प्रयास करने से पहले ही इंडिया बी की टीम शुरुआत में ही धराशायी हो गई। आठवें ही ओवर में उनके तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे। अपने पहले दलीप ट्रॉफ़ी मैच में 181 रनों की धाकड़ पारी खेलने वाले मुशीर ख़ान शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। पिछले पांच पारियों में यह तीसरा बार था, जब वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए।

इंडिया डी 349 (सैमसन 106, सैनी 5-74) और 305 (भुई 119, मुकेश 4-98) ने इंडिया बी (ईश्वरन 116, सुंदर 87, सौरभ 5-73) और 115 (नीतिश 40*, अर्शदीप 6-40) को 257 रनों से हराया
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Arshdeep took nine wickets in the match, Suryakumars bat did not work again
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anantapur, first class cricket, arshdeep singh, india, duleep trophy, shreyas iyer, suryakumar yadav, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved