दुबई। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) फ्रेंचाइजी नंगरहार लियोपाड्र्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। एपीएल के पहले संस्करण की शुरुआत यहां पांच अक्टूबर से हो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नंगरहार लियोपाडर्स टीम ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसैल को अपना आइकन प्लेयर बनाया है। लियोपाड्र्स ने इसके अलावा मुजीब उर रहमान, बेन कटिंग, शफीकउल्ला शफक, नजीबुल्ला तराकी, मिशेल मेक्लेघन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद हफीज, रहमत शाह, नवीन उल हक, जहीर खान, संदीप लामिछाने, फजल हक, इमरान जनत जैसे खिलाडिय़ों को टीम में शामिल किया है।
17 वर्षीय मुजीब जरदान एपीएल लीग में सबसे युवा खिलाड़ी होंगे और ननगरहार लियोपाड्र्स की ओर से खेलेंगे। भारत के लिए 161 वनडे और 33 टेस्ट खेलने वाले वेंकटेश आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के भी कोच रह चुके हैं।
न्यूजीलैंड के लिए हर फॉर्मेट में खेलना चाहता है यह क्रिकेटर
जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला से पहले दी चेतावनी
नाइट राइडर्स ने आईएलटी20 के लिए नरेन, रसेल, बेयरस्टो को किया साइन
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद टीम में शामिल
Daily Horoscope