नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) की अगुवाई वाली क्रिकेट समिति (Cricket Committee) अपनी अगली बैठक में बाउंड्री नियम (Boundary Rule) सहित विश्व कप फाइनल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यौफ एलार्डिस ने यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एलार्डिस के हवाले से कहा कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में 2009 से मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुपर ओवर भी टाई होने के बाद मैच का नतीजा उसी मैच में हुई किसी चीज के आधार पर निकालना था। इसलिए यह हमेशा उस मैच में लगी बाउंड्री की संख्या से जुड़ा था।
इंग्लैंड में 14 जुलाई को लॉड्र्स में खेले गए फाइनल मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता। मैच टाई रहने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया, लेकिन सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने के बाद इंग्लैंड को 22 चौके और दो छक्के जडऩे के कारण विजेता घोषित किया गया था, जबकि न्यूजीलैंड की टीम 17 बाउंड्री ही लगा पाई थी।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope