नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसैल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं। वे कभी बल्ले तो कभी गेंद से अहम योगदान देते हैं। मध्यक्रम में उतरने वाले रसैल तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रसैल कुछ ही गेंदों में मैच का नक्शा पलट देते हैं। इसी खासियत की बदौलत रसैल आईपीएल में सर्वाधिक 178.29 स्ट्राइक रेट (838 रन/470 गेंद) के साथ पहले नंबर पर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे 48 मैच में 838 रन बना चुके हैं। उनका औसत 26.18 है। रसैल चार अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 88 रन है। रसैल के बल्ले से अब तक 62 चौके और 63 छक्के निकले हैं। आईपीएल में वर्ष 2012 से खेल रहे रसैल इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सदस्य थे।
अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट रखने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
मिस्बाह एंड कंपनी के हटने के बाद ही पाकिस्तान के लिए खेलूंगा : आमिर
महिला हॉकी : भारतीय टीम ने अर्जेटीना की जूनियर टीम से खेला ड्रा
सिराज के प्रदर्शन पर बोले सहवाग, यह लड़का अब आदमी बन गया
Daily Horoscope