लंदन| इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह अगले साल भारत के दौरे पर विराट कोहली के साथ होने वाले मुश्किल मुकाबले के लिए तैयार हैं। एंडरसन ने हाल ही में टेस्ट में 600 विकेट पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन से पहले किसी ने भी तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 600 का आंकड़ा नहीं छुआ था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एंडरसन ने टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट में कहा, "उस स्तर के खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है। यह काफी मुश्किल चुनौती होगी लेकिन मैं इसका लुत्फ उठाता हूं। आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आउट करना चाहते हो।"
उन्होंने कहा, "मुझे 2014 में उनके खिलाफ सफलता मिली थी लेकिन 2018 में वह पूरी तरह से अलग बल्लेबाज की तरह इंग्लैंड आए और वह शानदार थे।"
एंडरसन से जब पूछा गया कि उन्होंने 2018 में कोहली की बल्लेबाजी में क्या बदलाव देखा तो उन्होंने कहा, "वह 2018 में गेंद को अच्छी तरह छोड़ रहे थे। वह 2014 में पहली बार जब यहां आए थे तब मैं आउट स्विंगर डाल रहा था तो वह उसके पीछे जा रहे थे इससे उनके बल्ले का किनारा लग रहा था और वह स्लिप में आउट हो रहे थे।"
एंडरसन ने कहा, "2018 में वह गेंद को अच्छे से छोड़ रहे थे और उनके पास धैर्य भी था। वह उनकी तरफ गेंद डालने का इंतजार कर रहे थे और वह अपने पैरों पर काफी मजबूत थे और आसानी से स्कोर कर रहे थे।"
--आईएएनएस
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope