• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बच्चों से लड़ रहा है आमिर, मुझसे लडक़र दिखाए : विजेंदर

नई दिल्ली। न्यूजर्सी में हाल ही में अमेरिका के माइक स्नाइडर को मात दे पेशेवर मुक्केबाजी में अजेय रिकार्ड कायम रखने वाले भारत के विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने लगातार उन पर टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान (Amir Khan) के बारे में कहा है कि आमिर अब तक बच्चों के साथ लड़ता आया है।

विजेंदर ने जब पेशेवर मुक्केबाजी की शुरुआत की थी तब आमिर ने कहा था कि भारतीय मुक्केबाज ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएंगे। आमिर ने हाल ही में विजेंदर को चुनौती भी दी थी।

अमेरिका से लौटने के बाद विजेंदर को यहां एक कार्यक्रम में प्लेटिनम सिमेंट ने सम्मानित किया।

इसी दौरान आमिर पर पूछे गए सवाल पर विजेंदर ने कहा, ‘‘मैं तो तैयार हूं। आप उनसे बात कीजिए। वह इस समय बच्चों के साथ मुकाबला कर रहे हैं। आपने देखा हो तो उसने अभी किसी जूनियर मुक्केबाज को हराया है। नीरज गोयत से उसका मैच होना था, लेकिन नीरज को चोट लग गई थी। नीरज हमसे जूनियर हैं। इसके बाद उसने किसी आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज के खिलाफ मुकाबला खेला था और उसे हराया था। मैंने पहले भी कहा था और अब भी बोल रहा हूं कि मैं तो तैयार हूं। आप मुझे बस यह बता दीजिए की वो कब तैयार हैं।’’

दोनों मुक्केबाजों के भारवर्ग में हालांकि अंतर है। विजेंदर का भारवर्ग आमिर से ज्यादा है। विजेंदर ने कहा कि मुकाबले के लिए वह अपने वजन को कम करने के लिए तैयार हैं बशर्त आमिर भी अपना वजन बढ़ाए?

विजेंदर ने कहा, ‘‘मैच के लिए दोनों को थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा। मैं अपना वजन कम करने के लिए तैयार हूं लेकिन उन्हें भी थोड़ा वजन बढ़ाना होगा।’’

अमेरिका में विजेंदर का यह पहला मुकाबला था, जिसमें उन्होंने स्नाइडर को नॉकआउट में मात दी थी। विजेंदर ने कहा कि वह अभी आने वाले साल में दो और मुकाबले खेलेंगे और अगले साल यानी 2020 में विश्व खिताब की कोशिश करेंगे।

विजेंदर ने कहा, ‘‘अमेरिका में मैं अपने पदार्पण से काफी खुश हूं। काफी कुछ सीखने को मिला। मुझे स्नाइडर के बारे में ज्यादा पता नहीं था। मुझे ली बीयर्ड ने यूट्यूब पर एक मुकाबला उसका दिखाया था लेकिन उससे ज्यादा पता नहीं था। स्नाइडर ने मुझे पहले राउंड में एक पंच मारा भी था तो मुझे लगा कि अब मैं वाकई में अमेरिका में लड़ रहा हूं, लेकिन एक बार जब मैंने लय पकड़ी तो सब सही हो गया।’’

विजेंदर ने कहा, ‘‘अमेरिका में एक-दो मुकाबले और हैं। सितंबर-अक्टूबर में एक मुकाबला करने की सोच रहे हैं और फिर जनवरी-फरवरी में भी एक मुकाबला करने की सोच रहे हैं। उम्मीद है कि अगर सब कुछ अच्छा रहा था हम 2020 में विश्व खिताब के लिए कोशिश करेंगे।’’

विंजेदर ने साथ ही बताया कि वह जल्दी राष्ट्रीय राजधानी में मुक्केबाजी क्लब खोलना चाहते हैं।

बीजिंग ओलम्पिक-2008 कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि मुक्केबाजी देश के कोने-कोने में मशहूर हो। इसलिए मैं विजेंदर बॉक्सिंग क्लब के नाम से एक क्लब खोलना चाहता हूं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चे होंगे। वहां एक महीने में कम से कम एक बार में वहां जाकर बच्चों से मुलाकात करूं। नई दिल्ली से शुरुआत करेंगे। 100-150 मुक्केबाज होंगे। हम उन्हें मुक्केबाजी के उपकरण देंगे ताकि जो भटका हुआ युवा है वो सही रास्ते पर आए। एक महीने के अंदर हम सभी चीजें शुरू कर देंगे।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amir is playing with kids: Vijender Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vijender singh, amir khan, विजेंदर सिंह, आमिर खान, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved