नई दिल्ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाति रायुडू इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। आईपीएल-11 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे रायुडू ने रविवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम में सैकड़ा जमाया। रायुडू की पारी की मदद से चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओपनर के रूप में उतरे रायुडू ने 62 गेंदो पर 7 चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। यह आईपीएल के इतिहास का संयुक्त रूप से 5वां सबसे धीमा शतक है। राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने भी पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ 62 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा छुआ था।
32 वर्षीय रायुडू आईपीएल में 126 मैच में 2951 रन बना चुके हैं। वे पूर्व में मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे। रायुडू ने भारत के लिए 34 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। आईपीएल में शतकों की संख्या अब 51 हो गई है। आईपीएल-11 में रायुडू के अलावा शेन वाटसन, क्रिस गेल और ऋषभ पंत ने सैकड़े उडाए हैं।
अब हम देखेंगे आईपीएल के 5 और सबसे धीमे शतक :-
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के क्रिकेटरों ने लगाई लंबी छलांग
सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के बाद संन्यास के दिए संकेत
राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में कई खिलाड़ियों और टीमों को लेकर हुआ विवाद
Daily Horoscope