सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां हुए पहले वनडे मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंबाति रायुडू संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के घेरे में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच के बाद आधिकारिक रिपोर्ट भारतीय टीम के मैनेजमेंट को सौंपी गई, जिसमें रायुडू के गेंदबाजी एक्शन को लेकर चिंता जताई गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार, रायुडू के गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखी जाएगी और उन्हें 14 दिनों के अंदर अपने एक्शन को लेकर जांच करानी होगी। हालांकि, रिपोर्ट का नतीजा आने तक रायुडू को गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। रायुडू ने इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 13 रन दिए थे।
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था : ब्रावो
Daily Horoscope