नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या शनिवार को मुंबई में फिटेनस टेस्ट में फेल होने के बाद इंडिया-ए की टीम से बाहर कर दिए गए हैं। हार्दिक की जगह अब ऑलराउंडर विजय शंकर को इंडिया-ए की टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंडिया-ए की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो 50 ओवरों का अभ्यास मैच, तीन प्रथम श्रेणी मैच और दो चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेगी। इंडिया-ए टीम के लिए यो-यो टेस्ट नहीं होता है, लेकिन हार्दिक अभी रिहैबिलिटेशन से वापसी कर रहे हैं और वे अनिवार्य फिटनेस टेस्ट भी पास नहीं कर सके।
रिहैबिलिटेशन से वापसी करने वाले खिलाडिय़ों के लिए अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी होता है। सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, हां, दुर्भाग्यवश हार्दिक फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं और वे टीम से हट गए हैं। उनके स्थान पर विजय शंकर न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। हार्दिक अपनी सफल सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद पाक हॉकी टीम का एशिया कप दौरा खतरे में
ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए मैच अनुभव हासिल करने का शानदार अवसर : सलीमा टेटे
'हम अहम मौकों पर लड़खड़ा रहे हैं', संदीप शर्मा ने बताई आरआर की एक और नजदीकी हार की वजह
Daily Horoscope