नई दिल्ली। बाएं हाथ के स्टार अंग्रेज बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने फॉर्म में वापसी कर भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। कुक ने पिछले दिनों वूरसेस्टर में भारत ए के खिलाफ खेले गए प्रथम श्रेणी मैच में इंग्लैंड लॉयंस की ओर से 180 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारत के खिलाफ बुधवार (1 अगस्त) से एजबेस्टन में खेली जाने वाली पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को कुक से काफी उम्मीदें रहेंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
33 वर्षीय कुक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं। फॉर्म बरकरार रखने पर वे पांचवें स्थान पर आ सकते हैं। कुक के 156 टेस्ट में 12145 रन हैं। कुक का औसत 45.65 और स्ट्राइक रेट 46.99 है। वे 56 अर्धशतक और 32 शतक जमा चुके हैं। कुक का टॉप स्कोर 294 रन है।
ये हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड :-
चंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो ऐसोसियेशेयन के दो ओफिश्यिल सीजन की मेजबानी
आईओसी ने पीटी उषा और कार्यकारी समिति विवाद के कारण भारतीय ओलंपिक संस्था को मिलने वाली धनराशि रोक दी
जीत का श्रेय ब्रूक-रूट की ऐतिहासिक साझेदारी को जाता है - ओली पोप
Daily Horoscope