दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा था कि हां, प्रक्रिया
जारी है और हम करार पर पहुंचने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के निदेशक
हस्ताक्षर का इंतजार कर रहे हैं। टीम प्रबंधन का मानना है कि जिस तरह की
विकेटों पर हमने घर में खेला था उसे देखते हुए अश्विन एक अहम भूमिका निभा
सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम रहाणे के बदले में मयंक मारकंडे और राहुल
तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स को देगी।
ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार
राजस्थान रॉयल्स के एक अधिकारी ने
इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हां, हम दिल्ली कैपिटल्स के हाथों ट्रेड कर
रहे हैं और हम मारकंडे और तेवतिया को हासिल करेंगे। लेकिन इस पर भी अभी
अंतिम मूंजरी मिलना बाकी है। किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की नीलामी में
अश्विन को 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने इस साल आईपीएल में पंजाब
के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। अश्विन ने आईपीएल में अब तक 139
मैचों में 125 विकेट लिए हैं।
शानदार गेम के बाद डीएफसी ने रियल कश्मीर के हाथों करीबी अंतर से झेली हार
भारत का लक्ष्य जापान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाना
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चंडीगढ़ ने उडीशा पर दर्ज की दो विकेट की रोमांचक जीत
Daily Horoscope