कुचिंग (मलेशिया)। भारत के पुरुष बैड़मिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में उलटफेर करते हुए अपने से ऊंची वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अजय ने दूसरे दौर में गुरुवार को विक्टर को कड़े मुकाबले में 9-21, 21-14, 21-19 से मात दी।
विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टर ने पहला गेम जीत कर भारतीय खिलाड़ी पर दबाव बनाया, लेकिन 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और 21-14 से यह गेम जीत मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया। निर्णायक मुकाबले में दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन जयराम मुकाबला अपने नाम करने में सफल हुए।
यह मैच 44 मिनट तक चला। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना कोरिया के सन वान हू से होगा जिन्होंने इंडोनेशिया के टॉमी सुगिर्यातो को सीधे गेमों में 21-15, 21-15 से मात दी। इस टूर्नामेंट में जयराम अकेले भारतीय चुनौती पेश कर रहे हैं। साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और बी.साई प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं।
(IANS)
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope