• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अहमदाबाद टी20 : सीरीज की विजयी शुरुआत करना चाहेंगे भारत, इंग्लैंड

Ahmedabad T20: India, England would like to start the series victorious - Cricket News in Hindi

अहमदाबाद| विश्व रैंकिंग की शीर्ष दो टीमें भारत (नंबर-2) और इंग्लैंड (नंबर-1) शुक्रवार को यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में विजयी शुरुआत करना चाहेंगी। भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम अब इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड को उसका खोया हुए सम्मान वापस दिलाने उतरेंगे। लेकिन मेहमान इंग्लैंड को विराट कोहली की कप्तानी वाली मेजबान टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी।

इंग्लैंड की मौजूदा 16 सदस्यीय टीम में से 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें भारत में विभिन्न टीमों में खेलने का अनुभव है। इनमें कप्तान मोर्गन के अलावा, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफरा आर्चर भी शामिल हैं।

दूसरी तरफ, टेस्ट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के मध्यक्रम के लिए प्रमुख दावेदार होंगे, खासकर नंबर-4 या नंबर-5 पर उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की भी वापसी होगी और वह शिखर धवन या लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। राहुल ने पिछले साल आस्ट्रेलिया में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 14 टी20 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों ने सात-सात मैच जीते हैं। इस टी20 सीरीज के माध्यम से दोनों टीमें अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती देना चाहेगी।

टीमें (सम्भावित :)

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर भुवनेश्वर , नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरैन, टॉम कुरैन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ahmedabad T20: India, England would like to start the series victorious
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ahmedabad t20, india, england, start, series victorious, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved