लंदन| आईपीएल 2021 का सीजन स्थगित होने के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली शनिवार से होने वाले बíमंघम लीग में वेस्ट ब्रोमविच डार्टमाउथ (डब्ल्यूबीडी) के लिए खेलेंगे। मोइन आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वह हाल ही में भारत से स्वदेश लौटे हैं और उन्हें इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट से डब्ल्यूबीडी के लिए खेलने की इजाजत मिल गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोइन के भाई उमर और चचेरे भाई कबीर तथा अन्य भाई इस्माइल मोहम्मद भी इसी टीम के लिए खेलते हैं। मोइन के बड़े भाई कादिर क्लब के नियमित कप्तान थे लेकिन फिलहाल वह वोरचेस्टशायर की फर्स्ट टीम के कोच हैं। कादिर की अनुपस्थिति में कबीर टीम की कमान संभालेंगे।
आईपीएल के स्थगित होने के बाद स्वदेश लौटे इंग्लैंड के विभिन्न खिलाड़ी तीन जून से काउंटी में हिस्सा ले सकते हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आने वाले दिनों में इन खिलाड़ियों पर फैसला लेगा।
-- आईएएनएस
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
Daily Horoscope