नई दिल्ली। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी इस साल होने वाली अफगानिस्तान टी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे। श्पागीजा क्रिकेट लीग के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी पिछले गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुई। इस नीलामी में पाकिस्तान के बाबर आजम, उमर अकमल, कामरान अकमल, बांग्लादेश के तमीम इकबाल, और जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मासाकाड्जा की नीलामी में बोली लगी। लीग के जुलाई में शुरू होने वाले पांचवें संस्करण में कुल छह फ्रेंचाइजियों ने खिलाडिय़ों की बोली लगाई। इन छह फ्रेंचाइजियों के नाम बूस्ट डिफेंडर्स, बंद-ए-आमिर ड्रेगंस, मिस एनेक नाइट्स, काबुल ईगल्स, स्पीनघर टाइगर्स, एमो शाक्र्स के नाम शामिल हैं। इन सभी का मालिकाना हक अफगानिस्तान के बड़े व्यापारियों के पास हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बूस्ट डिफेंडर्स ने अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी गुलाबदिन नबी को 108,000 डालर में खरीदा जो इस संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सुहैल तनवीर और रुम्मान रइस को ड्रेगंस और डिफेंडर्स ने क्रमश: 105,000 डालर में अपने साथ जोड़ा है। उमर अकमल को ड्रेगंस ने अपने साथ जोड़ा है। कामरान अकमल को काबुल ईगल्स ने खरीदा है। आजम नाइट्स के हिस्से आए हैं। तमीम को टाइगर्स ने अपने नाम किया है। मासाकाड्जा को डिफेंडर्स ने अपने हिस्से लिया है। क्रिकइंफो ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अध्यक्ष शफिक स्टानिकजाई के हवाले से लिखा है, ‘‘लीग के सारे मैच काबुल में 18 जुलाई से 28 जुलाई के बीच खेले जाएंगे।’’
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope