• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का दल घोषित, मोहम्मद नबी की वापसी

Afghanistan squad announced for T20 series against Pakistan, Mohammad Nabi returns - Cricket News in Hindi

काबुल | मोहम्मद नबी की अफगानिस्तान के टी20 दल में वापसी हुई है। अफगानिस्तान को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अतल को भी टीम में जगह मिली है। ये तीन मैच 24, 26 और 27 मार्च को होंगे।

पिछले महीने यूएई के खिलाफ तीन टी20 मैचों में खेले अफगानिस्तान दल में कई बदलाव हुए हैं। रहमत शाह और हजरतउल्लाह जजई को बाहर कर दिया गया, जबकि निजत मसूद और जाहिर खान को रिजर्व में रखा गया।

नबी, अफगानिस्तान की ओर से आखिरी बार पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे। इस सीरीज के ठीक पहले उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी।

पाकिस्तान के खिलाफ यह टी20 सीरीज तीन वनडे की जगह पर शेड्यूल की गई है। ये वनडे अफगानिस्तान को इसी विंडो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने थे, लेकिन तालिबान शासन द्वारा लड़कियों की विश्वविद्यालय शिक्षा पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया ने खेलने से मना कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया।

पीसीबी ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए हामी भरी थी। पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने कहा था, "क्रिकेट और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए।" पाकिस्तान ने पिछले ह़फ्ते इस सीरीज के लिए अपना दल घोषित किया था, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन आफरीदी, हारिस रउफ और फखर जमान को आराम दिया गया था। ऑलराउंडर शादाब खान को टीम की कमान दी गई थी।

अफगानिस्तान का दल : राशिद खान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, उस्मान घानी, सेदिकुल्लाह अतल, नजीबउल्लाह जदरान, अफसर जजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतउल्लाह ओमरजाई, गुलबदीन नईब, शरफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी और नवीन उल हक

रिजर्व खिलाड़ी : नान्गायल खरोटी, जाहिर खान और निजत मसूद

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Afghanistan squad announced for T20 series against Pakistan, Mohammad Nabi returns
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: afghanistan, pakistan, mohammad nabi, sediqullah atal, sharjah, nijat masood, zaheer khan, rahmat shah, hazratullah zazai, sri lanka, australia, fakhar zaman, rashid khan, rahmanullah gurbaz, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved