हरारे (जिम्बाब्वे)। अफगानिस्तान ने कमाल का खेल दिखाते हुए आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। उसने यहां रविवार को हुए फाइनल में वेस्टइंडीज को 56 गेंदें रहते सात विकेट से रौंद दिया। हालांकि दोनों देश पहले ही अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवर में 204 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोवमैन पॉवेल ने 44, हेतमायेर ने 38, एविन लुईस ने 27, एश्ले नर्स ने नाबाद 26, विकेटकीपर शाई होप ने 23, मार्लोन सैमुअल्स ने 17, कार्लोस ब्रेथवेट ने 14 और क्रिस गेल ने 10 रन की पारी खेली। मुजीब उर रहमान ने चार, गुलबदिन नैब ने दो और दौलत जदरान, शराफुद्दीन अशरफ व राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में अफगानिस्तान ने 40.4 ओवर में तीन विकेट खोकर मंजिल पा ली। विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 84, रहमत शाह ने 51, मोहम्मद नबी ने नाबाद 27 और समिउल्ला शेनवारी ने नाबाद 20 रन बनाए। क्रिस गेल ने दो और कीमो पॉल ने एक विकेट लिया।
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope