त्रिनिदाद| इस समय कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा ले रहे अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को लीग के अंत तक खेलने की मंजूरी मिल गई है। सीपीएल ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीपीएल ने बयान में लिखा, "कैरिबियन प्रीमियर लीग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) का शुक्रिया अदा करना चाहती है जिन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि लीग में इस साल हिस्सा ले रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ी लीग के खत्म होने तक यहां बने रहेंगे।"
अफगानिस्तान के छह खिलाड़ी- राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नाजीबुल्लाह जादरान और जहिर खान, इन सभी को अफगानिस्तान के घरेलू टी-20 टूनार्मेंट शापगीजा क्रिकेट लीग में हिस्सा लेना जो छह सितंबर से शुरू हो रहा। वहीं सीपीएल 10 सितंब को खत्म हो रहा है।
--आईएएनएस
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope