लंदन। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने खुलासा किया है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान जब वह पहली बार दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स से मिले थे तो डिविलियर्स ने उन्हें न्यूजीलैंड का क्रिकेटर समझ लिया था। बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने रॉयल्स पॉडकास्ट-3 में ये बाते कही। यह शो राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मंगलवार से ऑन एयर हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बटलर ने कहा, " जब मैं बड़ा हो रहा था तब से ही डिविलियर्स मेरे आदर्श रहे हैं। मुझे उनका खेल बहुत पसंद है। वह वाकई अद्भुत हैं। "
उन्होंने कहा, " आईपीएल के दौरान ही मैं एबी डिविलियर्स को थोड़ा जान पाया, जब मैं मुंबई इंडियंस के लिए खेलता था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैच के बाद वह मेरे साथ होटल में बियर पिएंगे। "
2019 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, " मैं बहुत उत्साहित था। उनके साथ बियर पीना काफी मजेदार रहा। मैं वापस होटल गया और जब मैंने अपनी प्रेमिका (जो अब मेरी पत्नी है) को भी यह बात बताई कि डिविलियर्स के साथ बियर पीना कितना रोमांचकारी होगा।"
बटलर ने कहा, " हमने करीब 20 मिनट तक एक दूसरे से बातचीत की और यह मुझे बहुत अच्छा लगा। वह मजबूत अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। 20 मिनट की इस बातचीत में डिविलियर्स ने अचानक मुझसे पूछा कि आप न्यूजीलैंड के किस हिस्से से हो। उनका ये सवाल मेरे लिए एक झटके की तरह था। "
बटलर का जन्म टांटन में हुआ है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 41 टेस्ट, 142 वनडे और 69 टी-20 मैच खेले हैं। (आईएएनएस)
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
एचआईएल 2024-25: यूपी रुद्रास ने पॉल वान ऐस को मुख्य कोच नियुक्त किया
Daily Horoscope