नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार (11 जून) को लंदन के द ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी। दोनों देश के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर के खाते में हैं। सचिन ने 57 मैच में 2001 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही मौजूदा भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीम को देखें, तो इसमें अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स पहले पायदान पर हैं। 33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज डिविलियर्स 28 वनडे में 1279 रन जुटा चुके हैं। उनका औसत 53.29 व स्ट्राइक रेट 111.21 है। वे पांच अर्धशतक और छह शतक लगा चुके हैं और उनका टॉप स्कोर 119 रन है।
अब हम देखेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीमों में से एक-दूसरे के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
आईपीएल - आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराया, कोहली बने 'मैन ऑफ द मैच'
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरफुल चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
हॉकी इंडिया ने बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले मैचों के लिए टीम की घोषणा की
Daily Horoscope