सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। उसने पांच मैच की वनडे सीरीज 4-1 से जीती। इसके बाद तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच 80 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया। न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहां उसने चार टेस्ट और 3-3 मैच की वनडे व टी20 सीरीज खेली थी। अब दोनों देश एक बार फिर आमने-सामने होंगे लेकिन इस बार मेजबान भारत होगा। इनमें दो टी20 और पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला टी20 मैच 24 फरवरी को होगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए टीम घोषित कर दी। एक बार फिर आरोन फिंच को ही कप्तानी सौंपी गई है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर मिशेल मार्श को नहीं चुना गया। स्टार्क चोटिल हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ केनबरा में दूसरे टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते हुए पीठ की मांसपेशियों में चोट लगा बैठे थे। मार्श को खराब फॉर्म का खमियाजा भुगतना पड़ा।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope