मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि उनकी टीम के पास भारत में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को मात देने का माद्दा है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने फिंच के हवाले से लिखा कि यह हमें सिर्फ आत्मविश्वास देती है कि वहां की स्थिति के लिए हमारी रणनीति काफी अच्छी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, जब आप उप-महाद्वीप में खेलते हो तो क्या होता कि आप अपने गेम प्लान पर शक करने लगते हो क्योंकि मेजबान टीम जब शीर्ष पर होती है तो उसका पलड़ा वहां बहुत भारी होता है। कप्तान ने कहा, भारत हो पाकिस्तान हो या श्रीलंका... यह आपको अपने ऊपर शक करने को मजबूर कर देती हैं।
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमारा गेम प्लान काफी अच्छा है और हम इस बात को भी जानते हैं कि हमारे पास भारत को भारत में मात देने की काबिलियत है। इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से मात दी थी। यह जीत तब आई थी जब ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दोनों मैच हार चुकी थी।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि : यूसुफ
अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
महिला क्रिकेट : झूलन के शानदार प्रदर्शन से भारत ने द. अफ्रीका को 157 रन पर रोका
Daily Horoscope