नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल सहित नौ खिलाडियों ने आईपीएल-10 के दौरान एक मील का पत्थर छू लिया। इन सभी ने इस टी20 टूर्नामेंट में अपने 100 मैच पूरे कर लिए। वैसे आईपीएल में अब तक कुल 35 खिलाड़ी इस विशेष आंकड़े तक पहुंच चुके हैं। हालांकि गेल के लिए यह आईपीएल बेहद निराशाजनक रहा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गेल नौ मैच में एक अर्धशतक की मदद से 200 रन ही बना पाए। वैसे गेल के कुल 101 मैच में 41.20 के औसत व 151.20 के स्ट्राइक रेट से 3626 रन हो गए हैं। इनमें 21 अर्धशतक और पांच शतक शुमार हैं। गेल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत 40.22 के औसत से 18 विकेट भी झटके हैं। गेल बेंगलुरू से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं।
आईए अब नजर डालें आईपीएल-10 में 100 मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले 8 और क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर :-
कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था बुमराह का मजाक, किया जाता था शक
विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर आईपीएल-14 को लेकर उत्साहित
Daily Horoscope