दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम की नजरें 2001 के बाद से इंग्लैंड की धरती पर
पहली बार एशेज सीरीज जीतकर इतिहास रचने की है। मेहमान टीम की तेज गेंदबाजी
आक्रमण ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और वे ओवल में भी इसे जारी रखना
चाहेंगे। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस सीरीज के सभी मैचों में खेले हैं
और इसमें भी उनका खेलना तय है। कोच जस्टिन लेंगर पहले ही कह चुके हैं कि
उनकी टीम 3-1 से सीरीज जीतना चाहेगी। ये भी पढ़ें - ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’
आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर का
खराब फॉर्म जारी रहना चिंता की बात है। वॉर्नर ने सीरीज में अब तक केवल 79
रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें कई बार आउट किया है।
हालांकि वॉर्नर की खराब फॉर्म के बावजूद कोच लेंगर ने उनका समर्थन किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श को अपनी 12
सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
मार्श को ट्रेविस हेड की जगह टीम में चुना
गया है। मार्श ने दिसंबर 2018 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं
खेला है। कप्तान टिम पेन ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में
इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ट्रेविस को इसलिए नहीं खेला रहे हैं
क्योंकि हमें अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत महसूस हुई है।
दिल्ली पैंजर्स ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग के छठे मैच में राजस्थान पैट्रियट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की
प्रीमियर हैंडबॉल लीग के पांचवें मैच में महाराष्ट्र आयरनमेन ने गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश को 43-28 से हराया
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता उदयपुर में 16 से, भारत सहित पांच देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग
Daily Horoscope