• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अंतिम वनडे : दोनों की नजर जीत पर, खलील की जगह खेलेंगे ये!

वेलिंग्टन। भारत ने पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन वनडे में एकतरफा प्रदर्शन किया, लेकिन हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में उसे एकतरफा हार भी मिली। न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को 92 रनों पर आउट कर दिया था और आठ विकेट से जीत हासिल कर ली थी। सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड रविवार को वैस्टपेक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मुकाबला सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा।

भारत एक बार फिर विजयी रास्ते पर लौटना चाहेगा तो वहीं किवी टीम एक और जीत हासिल कर सीरीज का विजयी अंत चाहेगी। न्यूजीलैंड चौथे वनडे में जीत बाद आत्मविश्वास से लबरेज है और अब वह आखिरी मैच जीत सीरीज का विजयी अंत कर टी20 सीरीज में बदली हुई मानसिकता के साथ जाना चाहेगी। हेमिल्टन में भारतीय बल्लेबाज विकेट से मिल रही स्विंग के सामने नतमस्तक दिखे थे और लगातार विकेट खोते रहे थे।

ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रांडहोम के सामने भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना सके थे। वेलिंग्टन में भी स्विंग देखने को मिल सकती है और ऐसे भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है। मैदान का इतिहास भी भारत के पक्ष में नहीं है, क्योंकि मेहमान टीम ने 16 साल पहले यहां जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद इस मैदान पर जीत उससे दूर ही रही है। भारत ने यहां सिर्फ एक वनडे जीता है। 2003 में भारत ने इस मैदान पर अपनी इकलौती जीत हासिल की थी।

भारत को वह जीत सौरव गांगुली की कप्तानी में मिली थी। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें एक में उसे जीत, एक में हार मिली है जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला सका था। चौथे मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज और नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेले थे। न ही महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे थे। इन दोनों की कमी चौथे मैच में बेशक टीम को खली थी। कोहली इस मैच में भी नहीं खेलेंगे।

उन्हें वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों और टी20 सीरीज से आराम दिया दिया गया है। ऐसे में रोहित को बल्लेबाजी में जिम्मेदारी लेनी होगी। वहीं शिखर धवन को भी उनका साथ देना होगा। टीम में बदलाव की संभावना कम है। यह मैच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए अपने आप को साबित करने का एक और अच्छा मौका होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-5Th ODI : India and New Zealand both are eying on win
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 5th odi, india, new zealand, india vs newzealand, hamilton odi, khaleel ahmed, rohit sharma, kiwi team, kane williamson, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved