जवाब में पाकिस्तान की टीम 46.5 ओवर में 297 रन पर ही ढेर हो गई। विकेटकीपर
कप्तान सरफराज अहमद नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। सरफराज ने 80 गेंदों पर
नौ चौकों व एक छक्के की बदौलत 97 रन ठोके। उन्होंने बाबर आजम (80) के साथ
चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े। बाबर ने 83 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का
लगाया। ये भी पढ़ें - 35 साल की मैरी कॉम ने अब तक हासिल की ये उपलब्धियाँ....
हसनैन ने 28, वसीम ने 25, आसिफ अली ने 22, शाहीन ने नाबाद 19, हसन
ने 11, आबिद अली ने पांच और शोएब मलिक ने 4 रन की पारी खेली। फखर जमां व
मोहम्मद हफीज 0 रन पर पैवेलियन लौटे। वोक्स ने पांच, आदिल राशिद ने दो और
विली ने एक विकेट लिया। वोक्स को मैन ऑफ द मैच और विंस को मैन ऑफ द सीरीज
चुना गया। उल्लेखनीय है कि पहला वनडे बरसात से धुल गया था।
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
शुभमन गिल में विश्व स्तरीय खिलाड़ी होने के सभी गुण हैं - विक्रम सोलंकी
पोंटिंग ने रोहित शर्मा को अपनी सर्वश्रेष्ठ संयुक्त ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट एकादश का कप्तान चुना
Daily Horoscope